अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित 'राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की बुधवार को अहम बैठक हुई. इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए. साथ ही महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी, उम्मीद है अब ज्यादा दूर नहीं. राम मंदिर निर्माण की मंजिल में पहला कदम बुधवार को रखा गया. दिल्ली में रामलला के वकील रहे के परासरण के घर जब ट्रस्ट की पहली बैठक में सभी सदस्य एक साथ बैठे तो मंदिर निर्माण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.
During its first meeting on Wednesday, Mahant Nritya Gopal Das was elected as the President of the Shri Ram Janmabhoomi Teertha Kshetra Trust. The meeting was held in the national capital to formulate plans for the construction of Ram Temple in Ayodhya. Champat Rai was elected as the General Secretary and Shri Govindji Giri Dev was named the Treasurer of the Trust The meeting was held at the residence of K Parasaran, the head of the trust.