अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये भूमि पूजन चंद सेकेंड का होने वाला है. अयोध्या में रामजन्म भूमि के शिलान्यास और भूमि पूजन के सपने को साकार करने के लिए मात्र 32 सेकेंड का ही वक्त 5 अगस्त को मिल रहा है. इसी 32 सेंकेंड में भूमिपूजन करना सबसे उत्तम माना जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र की ओर से वाराणसी के प्रकांड ज्योतिषी से भूमिपूजन के वक्त की कुंडली में यह 32 सेकेंड के ही मुहूर्त की बात निकलकर सामने आई है.