अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया. 491 साल पुराने अयोध्या विवाद पर आखिर फैसला किस आधार पर हुआ. जब वहां पूजा भी होती थी, जब वहां नमाज भी पढ़ी जाती थी, जब मूर्तियों को रखा जाना गलत था, और बाबरी का विध्वंस भी गलत. शुरूआत में तो ऐसा लग रहा था जैसे फैसला किसी भी पक्ष में जा सकता है. तभी जस्टिस गगोई ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए एक अहम फैसला सुनाया. 491 साल पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के वो सिलसिलेवार 38 मिनट की जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.