सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या केस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पक्षकारों ने कहा कि कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और सरकार मुसलमानों को मस्जिद के लिए जमीन देना अब सरकार की जिम्मेदारी है. अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जफरयाब जिलानी ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है. वीडियो देखें.