अयोध्या के फैसले पर देश बोल रहा है, हर कोई अपनी भावनाएं रख रहा है. लेकिन अयोध्या फैसले के बाद क्या सोच रही है, उसकी अभिव्यक्ति क्या है, आज इसे भी जानने की जरूरत है. आजतक के संवाददाताओं की कई टीम अयोध्या में मौजूद है, हमारे संवाददाता साधु-संतों से लेकर अयोध्या में रहने वाले मामले के पक्षकारों के पास पहुंचे.आजतक फैसले के बाद आम लोगों की राय लेने के लिए उनके पास तक भी गया. आप भी देखिए- फैसले को अयोध्या कैसे देख रही है ? सबसे बड़े विवाद पर सबसे बड़ी अदालत के फैसले के बाद वहां की प्रतिक्रियाओं पर ये रिपोर्ट देखिए.