scorecardresearch
 
Advertisement

पतंजलि की कोरोना दवा पर सरकार ने मांगे ट्रायल के रिकॉर्ड, विज्ञापन पर रोक

पतंजलि की कोरोना दवा पर सरकार ने मांगे ट्रायल के रिकॉर्ड, विज्ञापन पर रोक

पतंजलि की तरफ से मंगलवार को दावा किया गया कि उन्होंने कोरोना से निजात दिलाने वाली एक दवा की खोज कर ली है. वहीं आयुष मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबर के आधार पर इस मामले को संज्ञान में लिया है. मंत्रालय का कहना है कि कंपनी की तरफ से जो दावा किया गया है उसके फैक्ट और साइंटिफिक स्टडी को लेकर मंत्रालय के पास कोई जानकारी नहीं पहुंची है. मंत्रालय ने कंपनी को इस संबंध में सूचना देते हुए कहा है कि इस तरह का प्रचार करना कि इस दवाई से कोरोना का 100 प्रतिशत इलाज होता है, ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून 1954 का उल्लंघन है.

Ministry of AYUSH has taken cognizance of the news in the media about Ayurvedic medicines developed for the treatment of COVID-19 by Patanjali Ayurved Ltd, Haridwar (Uttrakhand). The ministry said that facts of the claim and details of the stated scientific study are not known to it.Watch the video.

Advertisement
Advertisement