आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्य देश के करीब 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ पहुंचाना है. जिसके तहत ये गरीब लोग अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकें लेकिन जमीन पर आते-आते इस योजना का गला अस्पताल और डॉक्टर कैसे घोंट रहे हैं जानने के लिए आजतक का स्टिंग ऑपरेशन ‘आयुष्मान’ देखिए.
Ayushman Bharat Yojana is one of the most ambitious schemes of Prime Minister Narendra Modi. The aim of this scheme is to provide health insurance benefits to about 50 crore people of the country. Under which these poor people can get free treatment in the hospital, but at ground level, how the hospitals and doctors are strangling this scheme. Watch sting operation Ayushman of AajTak.