आजम खान के बयान पर आज लोकसभा में बीजेपी समेत तमाम दलों की महिला सांसदों ने मोर्चा खोल दिया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, यह मामला महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है. ईरानी ने कहा कि कल यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है. महिला किसी भी पक्ष की हो इस सदन का विशेषाधिकार का है जिससे हनन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा बोलकर आसानी से नहीं निकल सकता और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है. ईरानी ने कहा कि आजम खान ने इस्तीफे की बात कहकर ड्रामा किया है.
Union Minister Smriti Irani expressed outrage on objectionable comments of Azam Khan in Lok Sabha. Smriti Irani said that the entire nation watched yesterday what happened. I appeal to all to speak in one voice. Irani also said, You cannot misbehave with a woman and get away with it by just dramatizing it.