scorecardresearch
 
Advertisement

बीच बाजार यूपी पुलिस ने क्यों बांटे गुलाब, देखें वीडियो

बीच बाजार यूपी पुलिस ने क्यों बांटे गुलाब, देखें वीडियो

आजमगढ़ (Azamgarh) के भरे बाजार लोग (Bazar People) उस वक्त चौक गए. जब पुलिस (Police) उन्हें गुलाब (Rose) के फूल (Flower) देने लगी. खुद डीएम, एसपी (DM, SP) गलियों में घूमते नजर आए. लोगों को गुलाब देते नजर आए. दरअसल, हाल ही में यूपी के सीएम (CM) ने अधिकारियों को एक्शन मोड (Action Mode) में आने को कहा. उसका असर आजमगढ़ में दिखा. डीएम, एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल पेट्रोलिंग की. बाजार में गए... जिन्होंने ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) तोड़े उनपर जुर्माना (Fine) लगाया. जिन्होंने नियम का पालन किया.  उन्हें गुलाब देकर सम्मानित किया. ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों का जगरूक किया गया. पुलिस का मानना है कि इस तरह की पैदल पेट्रोलिंग से पुलिस की इलाके में मौजूगी को लोग महसूस करेंगे और अपराध पर भी कमी आएगी.

District magistrate and Senior Superintendents of Police of Azamgarh distributed rose flowers to people who followed traffic rules. DM and SP marched in the market of Azamgarh for patrolling and fined those who were not found following traffic rules but at the same time offered flowers to those who were following traffic rules.

Advertisement
Advertisement