उत्तर प्रदेश के हरदोई में हर साल एक दिन ऐसा आता है जब कमलेश कुमार गुरु महाराज बन बैठता है और उसके इशारे पर नाचते हैं अंधविश्वास में पागल लोग. आग में तपाकर लाल किए त्रिशूल को भक्त खुशी-खुशी इस उम्मीद में मुंह में डाल लेते हैं कि अब बजरंग बली और काली मां उन्हें कभी बीमार नहीं होने देंगी.