scorecardresearch
 
Advertisement

पटना में बाबा बागेश्वर का दरबार खत्म, धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर के लिए रवाना

पटना में बाबा बागेश्वर का दरबार खत्म, धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर के लिए रवाना

हिंदुत्व के नए पोस्टर ब्वॉय पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पटना में 5 दिन तक चला मेगा शो खत्म हो गया है लेकिन आज सुबह सुबह बाबा के भक्त भड़क गए. जब उन्होंने देखा कि, बाबा के पोस्टरों पर कालिख पोतकर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए गए. इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर भड़ास निकाली. बीजेपी ने कालिख पोतने वालों की तुलना राक्षसों से कर दी.

Baba Bageshwar's five long day Darbar concluded in Patna on Wednesday. The devotees of Baba Bageshwar and self-proclaimed godly man Dhirendra Shastri raised slogan of 'Jai Shree Ram'. Dhirendra Shastri was given grand welcome by the devotees.

Advertisement
Advertisement