योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों सेना और पुलिस बल के जवानों को योग के गुर सिखाने में जुटे हैं. दिल्ली में दस दिनों के शिविर के पहले ही दिन जवानों ने जिस जोश के साथ योग के गुर सीखे, उसे देखकर बाबा का कहना है कि दस दिन में तो उनके ये नए शिष्य खुद ही योग गुरु बन जाएंगे.