कैटरीना कैफ या बिपासा बसु? शिल्पा शेट्टी या रानी मुखर्जी? कौन बनेंगी बाबा की हीरोइन? आप पूछेंगे बाबा को भला हीरोइन की क्या जरुरत. तो हम आपको बता दें कि बाबा बन चुके हैं रील लाइफ के हीरो और उनकी फिल्म के लिए जरुरत है अदद हीरोइन की. इसके लिए कैटरीना से लेकर बिपाशा तक का नाम चर्चा में है. असली जिंदगी के हीरो हैं बाबा रामदेव. दुनियाभर में उनके लाखों अनुयायी हैं, लेकिन, अब बाबा रील लाइफ के भी हीरो बन गए हैं. योग का पाठ पढ़ाने वाले बाबा अब लाइट, कैमरा और ऐक्शन में लीन हैं.