बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने आज दिल्ली में आटा नूडल्स लॉन्च कर दिया है. मैगी पर प्रतिबंध के बाद से ही इसकी तैयारी की जा रही थी. बाजार में मैगी नूडल्स जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं, जिसे टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स लॉन्च किया है.
baba ramdev pantanjali aata noodles launched in delhi before maggi launching