scorecardresearch
 
Advertisement

10 हजार करोड़ का 'बाबा ब्रांड'

10 हजार करोड़ का 'बाबा ब्रांड'

बाबा रामदेव ने गुरुवार को ऐलान किया कि पतंजलि 1-2 साल में पतंजलि होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड होगा और इसका टर्नओवर देखकर विदेशी कंपनियां कपालभाति करने लगेंगीं. बाबा रामदेव ने इस दौरान 10 बड़े ऐलान किए. पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हो गया. और कंपनी 100 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. रामदेव का पतंजलि ब्रांड का वैल्यू 10 हजार करोड़ पार कर गया. आजतक संवाददाता बालकृष्ण ने की उनके आगे के प्लान पर बात की. 

Advertisement
Advertisement