आटा नूडल्स लॉन्च करने पर FSSAI ने पतंजलि को कारण बताओ नोटिस भेजा. इसी पर जवाब देते हुए 'आज तक' से खास बातचीत में बाबा ने कहा कि मैं हमेशा विवादों में रहता हूं. मेरा योग भी विवादों में और अब मेरे नूडल्स भी. बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि मुझसे विवाद का अटूट नाता है. हमारे पास FSSAI का लाइसेंस है.