कोरोनिल पर लगातार विवाद के बाद आज बाबा रामदेव ने सफाई दी. बाबा रामदेव ने कोरोनिल की आलोचना करने वालों पर जमकर गुस्सा निकाला. रामदेव ने 23 जून को कोरोनिल का ऐलान किया था. दावा किया गया था इससे कोरोना मरीज एक हफ्ते के अंदर रिकवर हो सकते हैं. लेकिन इस पर लगातार विवाद जारी है. देखें सफाई में क्या बोले रामदेव?