भगवा आतंकवाद वाला बयान केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. इस बार योगगुरु बाबा रामदेव ने चिदंबरम पर निशाना साधा है. बाबा रामदेव भारत निर्माण यात्रा के तहत गुजरात के अमरेली में पहुंचे थे. यहां उन्होंने गृहमंत्री को आड़े हाथों लिया और साफ कहा कि चिदंबरम आतंकवाद को रोकने में नाकाम रहे हैं और अब दोष दूसरों पर थोप रहे हैं.