साफ़-सुथरे शहर, साफ़ सुथरा भारत. ये नई मुहिम है योगगुरू स्वामी रामदेव की. लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए बाबा ने ख़ुद रिक्शा चलाया और वो भी कूड़ा ढोने वाला. स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की तरफ़ से कूड़ा उठाने वाले 100 से ज़्यादा रिक्शे हरिद्वार नगरपालिका को भेंट किये और ख़ुद रिक्शा खींच कर इस मुहिम की शुरुआत की.