अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस केस में आरोपियों पर आज आरोप तय किए जाएंगे. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा ढाए जाने के मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार सहित 11 आरोपी हैं. जिनपर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने आज सारे आरोपियों को अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को विवादित ढांचा विध्वंस केस रायबरेली से लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.