कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंचे बाबुल सुप्रियो के खिलाफ वापस जाओ के नारे भी लगाए गए. इस बीच बाबुल सुप्रियो धरने पर बैठ गए. एबीवीपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.
Union Minister Babul Supriyo faced protest in Jadavpur University. Babul Supriyo had reached at the university to participate in an event conducted by ABVP. Slogans like go back were raised against Babul Supriyo. Watch video.