मंगलवार को आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी देने के मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सु्प्रियो ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरे लोग मुझे जानते हैं और मैं उन्हें. हम मजाक कर रहे थे और जो कुछ भी सामने आया वह उसी का हिस्सा है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय स्टॉल में बैठकर चाय पीता हूं और समय बिताता हूं. क्या हुआ, क्या होगा और मैं जानता हूं कि क्या कहा गया. और जो दिखाया जा रहा है वह इससे अलग है.
On wednesday Union Minister of State Babul Supriyo broke silence in the matter of threatening to break a man's legs while attanding a program organized for the disables in Asansol. Today he said, my people know me and i know my people. We were joking and what is is being spread is a part of it. Those who are doing this should also know that i sit with my karyakartas in tea stalls and have tea and spend time there. What happens will happen and I know what was said and there is difference in what is being projected.