मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर भोपाल में गए तो थे एक हीरा कंपनी की लांचिंग में, लेकिन फंस गए फैशन शो में. रैंप पर हसीनाओं ने जब जलवे बिखेरे तो मंत्रीजी कुछ देर देखते रहे, लुत्फ उठाते रहे लेकिन शो में ज्यादा देर टिक पाना मुश्किल हो गया.