अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ऑपरेशन ब्लूस्टार मामले का सियासी फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा ऑपरेशन से पहले और बाद में बादल ने कई बड़ी गलतियां की हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से बचने के लिए प्रकाश सिंह बादल उत्तराखंड के बाजपुर में अपने फार्म हाउस में जाकर छिप गए थे, लेकिन अब अपने राजनीतिक लाभ के लिए बादल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.