पीड़ितों से परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि वो ये मामला आज कैबिनेट में उठाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे. वहीं उनके बेटे चिराग पासवान ने कहा, मुलायम सिंह यादव के बयान के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान रेप के मामले में मौत की सजा को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है.