पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मायावती ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे की सपा सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी लेकिन बसपा के दबाव के चलते मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला किया गया. मायावती ने पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.