बदरीनाथ से बाढ़ की बेहद डराने वाली तस्वीरें आई हैं. अलकनंदा नदी में बाढ़ आने से एक युवक कैसे पानी के तेज बहाव में बह गया. ये देखकर आपका दिल दहल जाएगा. ये हादसा बदरीनाथ के फरासू हाईवे के पास हुआ. जहां एक नौजवान स्कूटी सवार की जिंदगी को सैलाब बहा ले गया.