उत्तराखंड बारिश से हाल बेहाल है. सड़कों पर चलना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है. क्या पता कब कोई पहाड़ दरक जाए और मलबा गाड़ी पर आ गिरे. चमोली में जो हुआ वो डराने वाला है. कर्णप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर अचानक ही पहाड़ दरकने लगे और मलबा होटल के पास पार्क कारों पर जा गिरा. गनीमत रही कि आवाज सुनते ही लोग दूर भाग गए.
The Badrinath NH 07 was blocked once again after a landslide occurred in the Chamoli district. For the past one week, the Himalayan state has been receiving incessant rainfalls, wreaking havoc in hilly areas.