scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों के पास मिला दहशत का जखीरा

आतंकियों के पास मिला दहशत का जखीरा

बगदादी के दहशतगर्दों ने हिंदुस्तान को दहलाने का इरादा पाल रखा है, उन आतंकियों की साजिशों से आपको रूबरू कराएंगे जो हिंदुस्तान को खून खून करने के लिए रची गई, बगदादी ब्रिगेड की हर साजिश का पर्दाफाश करेंगे, आपको बताएंगे कि कैसे आतंकियों ने साजिश रची, और कैसे उनकी साजिश का खुलासा हो गया. मगर सबसे पहले लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला की बात. सैफुल्लाह के पिता ने आतंकी सैफुल्ला का शव लेने से इनकार कर दिया है, उन्होंने कहा है कि सैफुल्लाह ने जो किया वो अफसोसनाक है.बगदादी के आतंकियों का प्लान कितना खतरनाक था.उनके दिलों में हिंदुस्तान को खून-खून करने इरादा किस कदर पनप रहा था.इस बात की तस्दीक हुई है आतंकियों के पास मिले आतंक के सामान से. आपको दिखाते हैं.आतंकियों के पास मिला क्या क्या है.देखिए

Advertisement
Advertisement