एक बार फिर भारत की सरहद पर दुश्मन अपने नापाक इरादों को अंजाम देने कि फिराक में है. वाघा बॉर्डर के करीब सीमापार पाकिस्तान से बीती रात चार रॉकेट भारत के इलाके में दागे गए हैं. रात करीब 12 बजकर दस मिनट पर अटारी के करीब बीएसएफ पोस्ट के पास दो रॉकेट गिरे तो दो रॉकेट करीब के ढोडे गांव के पास गिरने की खबर है.