मैंगलुरु में गो तस्करी रोकने के लिए आवाज बुलंद करने वाले बजरंग दल के एक कार्यकर्ता और उसके सहयोगी को पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में ही गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय शशिकुमार और 21 वर्षीय ड्राइवर अब्दुल हरीश के रूप में हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते गुरुवार की सुबह हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् ने गौ तस्कारी और गौ हत्या रोकने के लिए प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन करने वालों में आरोपी शशिकुमार भी शामिल था.