जेएनयू में प्रदर्शन के लिए पहुंचे बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मेन गेट पर ही रोक ही दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जेएनयू में घटित घटना देश के खिलाफ साजिश है और इस प्रकरण में शामिल कन्हैया कुमार के अलावा बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
bajrang dal on jnu main gate police stopped them