शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख के जरिए अमिताभ बच्चन को खूब खरी-खोटी कही है. अमिताभ को परिवार के सदस्य की तरह मानने वाले बाल ठाकरे के बिफरने के पीछे सियासी वजहें समझी जा रही हैं.