सियासत है और इसमें हर कोई बोलने का मौका ढूंढ़ता है. पवार ने बड़े ठाकरे को ऐसा ही एक मौका दिया है. शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र में पवार पर हमला बोला है. 'सामना' में लिखे संपादकीय में ठाकरे ने कहा है कि आईपीएल का लफड़ा शरद पवार को ले डूबनेवाला है. ठाकरे ने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री ने जिस नैतिकता के आधार पर शशि थरूर का इस्तीफा लिया.