शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने एक नए जिन्ना की चर्चा की है और इल्जाम लगाया है कांग्रेस पर. उन्होंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा है कि जिस तरह पाकिस्तान का निर्माण करके जिन्ना सुखी नहीं रहे, उसी तरह नए जिन्ना भी मराठी मानुष का बंटवारा करके सुखी नहीं रहेंगे.