सीमा पार से भारत में फिर गुब्बारे आए हैं. ये गुब्बारे एक बार फिर से राजस्थान के बाड़मेर जिले में ही गिरे हैं. हालांकि इस बार जो गुब्बारे आए हैं, वो किसी जश्न के मौके पर उड़ाए गए लग रहे हैं. लेकिन सीमा पार से इस तरह बार-बार गुब्बारों के आने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.