बेलगाम मामले में बाल ठाकरे ने शुरू कर दी है सियासत. उन्होंने अपने अखबार सामना में लिखा है कि कर्नाटक की सरकार मराठियों को परेशान कर रही है, लेकिन वह यह भूल रहें हैं कि महाराष्ट्र में भी उनके लोग रहते हैं.