कानपुर के एक महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस और चूड़ीदार पायजामा पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. कॉलेज प्रबंधन ने  फरमान जारी कर कहा है कि अगर कोई छात्रा कॉलेज में जींस या फिर चूड़ीदार में देखी गई तो उनकी खैर नहीं.