scorecardresearch
 
Advertisement

कार ने मारी टक्कर, गुस्साए छात्रों ने लगा दी आग

कार ने मारी टक्कर, गुस्साए छात्रों ने लगा दी आग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फॉर्चूनर कार में आग लग गई. दरअसल गाड़ी को बीएचयू के छात्रों ने ही आग के हवाले कर दिया था. गाड़ी ने दो छात्रों को टक्कर मार दी थी जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हादसे के बाद कैंपस में बवाल हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर कैंपस में भारी पुलिस बल तनात किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Fortuner car was set ablaze by students in the BHU campus. Luckily no one died in this accident. The car had hit two students on the campus after which angry students set it ablaze. The accident escalated tensions in the campus. Heavy police forces were deployed in the area for security measures. For more details watch the video.

Advertisement
Advertisement