यूपी पुलिस के नए मुखिया सुलखान सिंह ने राज्य पुलिस की खातिर मंगलवार रात दिशा-निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि उस पर तत्तपरता दिखाते हुए ठीक एक दिन बाद बांदा में जिले के पुलिस कर्मियों की पाठशाला आयोजित की गई. इस दौरान बांदा के एसपी श्रीपति मिश्र गुरू की भूमिका में नजर आए और अन्य पुलिसकर्मी छात्र की भूमिका में. एसपी ने सभी को संदेश दिया, 'रोमियो को पकड़ो, लेकिन प्यार से'.