scorecardresearch
 
Advertisement

SP की दरियादिली, चायवाले से करवाया नई बिल्डिंग का उद्घाटन

SP की दरियादिली, चायवाले से करवाया नई बिल्डिंग का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के बांदा के युवा एसपी गणेश साहा ने दरियादिली दिखाते हुए पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन खुद करने के बजाय अपने दफ्तर में चाय पिलाने वाले फोर्थ क्लास कर्मचारी हाफिज बेग से करवाया. हाफिज का पद  पुलिस विभाग में फॉलोवर का है और वह पिछले 27 सालों से दफ्तर में चाय पिलाने का काम कर रहे हैं. दरअसल एसपी आफिस कैंपस के नवनिर्मित भवन में मीडिया सेल का उद्घाटन एसपी को करना था लेकिन एसपी ने यह खुद करने की बजाय अपने ही दफ्तर में काम करने वाले फोर्थ क्लास कर्मचारी हाफिज बेग से इसका फीता कटवाया.

A fourth class employee inaugurated the new building of the Police Department in Banda, UP. A young SP of Banda, Ganesh Saha gave this opportinty to the fourth class employee Hafiz Beg, who served tea in his office. He is working in the office from last 27 years. The inauguration of the media cell in the newly constructed building of SP Office campus was to be done by SP. But SP gave this opportinty to Hafiz Beg.

Advertisement
Advertisement