बांदीपुरा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी हैं. हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं आतंकियों की गोली से 2 जवान भी शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले एयर फोर्स गरुड़ के कमांडो हैं. गरुड़ के कमांडो आर्मी के साथ ऑपरेशनल ट्रेनिंग ले रहे थे. ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं.