बांद्रा वर्ली सी लिंक यानी इंजीनियरिंग का शानदार नमूना. मुंबई में समंदर पर बना ये नायाब पुल कुछ ही घंटों में आवाजाही के लिए खोल दिय़ा जाएगाः इसी के साथ बांद्रा और वर्ली के बीच की दूरी 45 मिनट से सिमटकर महज छह मिनट रह जाएगी.