बेंगलुरु से ISIS का ट्विटर एकाउंट हैंडल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ताजा खुलासा ये है कि आईएसआईएस का सबसे बड़ा ट्विटर एकाउंट बेंगलुरु से चलाया जा रहा था. इसे आईएसआईएस का सबसे कामयाब ट्विटर एकाउंट @ShamiWitness बताया जा रहा है जो किसी मेंहदी नाम के शख्स के नाम था.