scorecardresearch
 
Advertisement

91 साल के पिता पर कलयुगी बेटे का अत्याचार

91 साल के पिता पर कलयुगी बेटे का अत्याचार

जिस बेटे को जन्म दिया, पाल पोस कर बड़ा किया, उसी ने पिता को ज़ंजीरों में बांध दिया. दर्द में डूबी ये कहानी उसी बैंगलोर की है. 91 साल के अनंत रामा शेट्टी के 4 बेटे और 2 बेटियां हैं. जिस बेटे ने उन्हें अपने साथ रखने की ज़हमत उठाई उसी ने पिता का ये हाल कर दिया. घर की छत पर बनी पानी की टंकी के नीचे पिछले 2 बरस से बांधकर रखा.

Advertisement
Advertisement