धर्म की आड़ में अधर्मी जहर घोलने वाले जाकिर नाइक पर शिकंजा कसता जा रहा है. ढाका आतंकी हमले से घेरे में आए विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के लिए ढाका से भी बुरी खबर आ ही गई. बांग्लादेश सरकार ने जाकिर के भाषणों को भड़काऊ करार देते हुए पीस टीवी पर पाबंदी लगा दी है.