scorecardresearch
 
Advertisement

अब बैंक नहीं उठाएंगे ATM सुविधाओं का खर्च

अब बैंक नहीं उठाएंगे ATM सुविधाओं का खर्च

आने वाले दिनों में आपके लिए एटीएम का इस्तेमाल थोड़ा महंगा हो सकता है. एटीएम पर मिलने वाली कई सुविधाओं पर बैंक शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. एटीएम के रखरखाव का खर्च बढ़ने के चलते बैंकों के ये कदम उठाना पड़ सकता है. एटीएम का शुल्क महंगा होगा या नहीं, इस बात का फैसला बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में तय होगा. अगर बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो हर महीने तय मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की संख्या भी कम हो जाएगी. ज्यादातर बैंक 8 ट्रांजेक्शन मुफ्त देते हैं.

In the coming days, the use of ATMs for you may be a bit expensive. Banks are considering increasing the fee on many facilities available at ATMs. Banks may have to take these steps due to the cost of maintenance of ATMs. Whether the ATM fee will be expensive or not, the decision will be decided in the meeting between the officials of the bank and the finance ministry.

Advertisement
Advertisement