सोमवार को एटीएम खुलने का चौथा दिन है लेकिन लोगों की मुश्किल इसलिए और बढ़ सकती हैं क्योंकि गुरुनानक पर्व की वजह से बैंक बंद हैं. एटीएम पर लोगों की कतार और लंबी हो सकती है. देर रात से ही लोग एटीएम के बाहर खड़े हैं.