मुंबई में कांदीवली के चारकोप इलाके में सारस्वत बैंक से सोमवार सुबह 20 लाख रुपए लूट लिए गए. सुबह साढ़े 9 बजे जब बैंक खुला तो तीन नकाबपोश हाथों में बंदूक लेकर घुसे और वॉचमैन को अंदर ले गए. लुटेरों ने बैंक में मौजूद कुछ लोगों को बॉथरुम में बंद कर दिया इसके बाद लुटेरे बैंक में रखे 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.