scorecardresearch
 
Advertisement

Bank loan लेने से पहले जान‍ लीज‍िए क्या होता है Cibil Score? कैसे कर सकते हैं इसे चेक

Bank loan लेने से पहले जान‍ लीज‍िए क्या होता है Cibil Score? कैसे कर सकते हैं इसे चेक

मोटी सैलरी होने के बावजूद कई ग्राहकों को बैंक लोन देने से इनकार कर देता है. वजह पूछने पर बैंक का जबाब होता है कि आपका सिबिल स्कोर (Cibill Score) अच्छा नहीं है या फिर निगेटिव है. क्रेडिट कार्ड देने से पहले भी बैंक ग्राहकों के सिबिल स्कोर को खंगालता है. दरअसल, डिजिटल लेन-देन की इस दुनिया में हर तरह सुविधाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप जो बैंक से लेन-देन करते हैं वो सब लोन लेते वक्त देखा जाता है. अक्सर बैंक ग्राहक को क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन ऑफर करता है. अगर आपका स‍िबिल स्कोर अच्छा होगा, तो बैंक आपको लोन देने में कतराएंगे नहीं. अक्सर लोग लोन लेकर सही टाइम पर पेमेंट नहीं करते हैं. देर से EMI भरना, क्रेडिट कार्ड का सही समय पर भुगतान नहीं करना, ऐसे कदम से सिबिल स्कोर पर प्रतिकूल असर पड़ता है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement